जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस, CM डॉ मोहन ने जताया दुख*
*जबलपुर* मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री हरदा दौरे के बाद मंत्री के निवास स्थल पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे।
एमपी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की मां यशोदा पटेल का निधन हो गया है। उनका पिछले कुछ दिनों से जबलपुर के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्होंने बीती रात 89 साल की आयु में अंतिम सांस ली। यशोदा पटेल के देहांत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे निज निवास गोटेगांव से होकर मुक्तिधाम जाएगी
*मुख्यमंत्री गोटेगांव रवाना*
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गोटेगांव जाने के लिये आज दोपहर ट्रांजिट विजिट पर डुमना विमानतल जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री 1.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुँचेंगे तथा पाँच मिनट बाद यहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर के लिये प्रस्थान करेंगे। डॉ यादव दोपहर 1.55 बजे झोतेश्वर पहुँचेंगे तथा दोपहर 2 बजे झोतेश्वर से कार द्वारा गोटेगांव रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे गोटेगांव पहुँचेंगे तथा दोपहर 2.45 बजे गोटेगांव से कार द्वारा झोतेश्वर और दोपहर 3.10 बजे झोतेश्वर से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 3.25 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुँचेंगे तथा यहाँ से दोपहर 3.30 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
*CM ने जताया दुख*
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया हैं। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि बाबा महाकाल से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। सीएम डॉ मोहन हरदा दौरे के बाद दोपहर में गोटेगांव पहुंचेंगे। जहां वे मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास स्थल पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। आपको बता दें कि यशोदा पटेल, नरसिंहपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मुलायम सिंह पटेल की धर्मपत्नी थीं।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश