मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
जनपद मथुरा के थाना रिफाइनरी में सर्किल रिफायनरी का शिशु ग्रह खोला गया
जनपद मथुरा के थाना रिफाइनरी में सर्किल रिफायनरी का Cretche (शिशु ग्रह) खोला गया है l पुलिस कर्मियों, विशेष कर महिला पुलिसकर्मियों के लिए क्रेच (शिशु गृह) का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान अपने छोटे बच्चों की देखभाल की चिंता से मुक्त हो सकें, जिससे उन्हें मानसिक राहत, कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन तथा परिवार एवं नौकरी के बीच बेहतर संतुलन स्थापित हो सकेगा l उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों को चाइल्ड केयर लीव दो बच्चों तक 2 वर्ष की मिलती है l ड्यूटी के दौरान छोटे बच्चों को लेकर महिला पुलिसकर्मी चिंतित रहती हैं l इसके लिए सभी सर्किल हेड क्वार्टर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत Cretche शिशु ग्रह स्थापित किए गए हैं l थाना रिफाइनरी पर क्षेत्राधिकारी रिफायनरी श्वेता वर्मा तथा थाना प्रभारी रिफाइनरी अजय वर्मा के विशेष प्रयास से शिशु ग्रह क्रियाशील हो गया है l अन्य सर्किल हेड क्वार्टर पर भी अति शीघ्र इसी प्रकार के शिशु ग्रह क्रियाशील हो जाएंगे l शिशु ग्रह में बच्चों के रहने की आरामदायक जगह , खेलने के समान , पेंसिल नोटबुक इत्यादि तथा फीमेल केयरटेकर की व्यवस्था की गई है l
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-