August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छत्तीसगढ़04जून2025*जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस*

छत्तीसगढ़04जून2025*जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस*

छत्तीसगढ़04जून2025*जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस*

कल दिनांक 03/06/2025 दिन मंगलवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस, 02-03 जून 1977 को दल्ली राजहरा के लाल मैदान अपने हक अधिकार के लिये कर रहे आंदोलन पर पुलिस वालो ने दो बार गोली चलाया एक 02 जून को दोपहर की तपती धूप में आंदोलनरत मजदूरों पर तो दूसरी बार 03 जून की सुबह और इस पुलिसिया गोलीकाण्ड में 14 वर्षीय बालक सुदामा एक महिला मजदूर साथी अनुसूईया बाई सहीत 11 मजदूर साथी शहीद हो गए जिसके याद में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रतिवर्ष शहीद दिवस मनाते आ रही है कल आयोजित इस शहीद दिवस कार्यक्रम में शाम 5 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय में एकत्रित हुए और रैली के मध्यम से शहीद स्मारक शहीद चौक दल्ली राजहरा केम्प न एक पहुंचे जंहा श्रीमती आशा गुहा नियोगी, डॉ पवित्र कुमार गुहा,श्रीमती गुहा मैडम, जन स्वास्थ्य केंद्र ( गुहा अस्पताल) डॉ राजीवलोचन संजीवनी अस्पताल , डॉ योगी लालवानी डॉ उमेश दास शहीद अस्पताल, ऋषि कुमार ठाकुर सर्व आदिवासी समाज दल्ली राजहरा, शेखर ठाकुर सर्व आदिवासी समाज के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ों साथियो ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए और मुख्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमे कॉ बसन्त रावटे सचिव जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़, डॉ राजीवलोचन ने अपनी बात रखी और कॉ नियोगी के साथ किये गए संघर्षो के बारे में बताया, और नवा बिहान के साथियों द्वारा जन गीत भी प्रस्तुत किया गया कॉ वीरेंद्र कुर्रे ने भी अपने संघर्षों के बारे में बताया और अंतिम के कॉ जीत गुहा नियोगी ने अपनी बात रखी।
रात्रि 10 बजे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय के पास मंच पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से सम्बद्ध नवा बिहान के साथियों द्वारा शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें *कॉ शंकर गुहा नियोगी जी की खोज शहीद वीर नरायण सिंग* के संघर्षों पर आधारी नाटक का मनचंन किया गया कार्यक्रम के सुरुवात के पहले मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉ झनक लाल ठाकुर (पूर्व विधायक डौंडी लोहारा,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा) कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ बसन्त रावटे ने किया और विशेष अतिथि के रूप में डॉ पवित्र कुमार गुहा, सुरेंद्र साहू (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), राजा (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा) भुवन सिन्हा (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), वीरेंद्र कुर्रे (भीम आर्मी) नरेंद्र ग्वाल को मंच पर बैठाया गया और शहीद कॉ.शंकर गुहा नियोगी, शहीद भगत सिंग, शहीद वीर नरायण सिंह के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की सुरुवात किया गया, अतिथि स्वगत के बाद उपस्थित झनक लाल ठाकुर जी ने अपनी बात रखी फिर शहीदों की याद में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया जिसमें जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से मूलचन्द चन्देल, यादराम कोर्राम,पवन विश्वकर्मा, पुसाउ राम साहू, रुपा साहू, अनिल दास, संजय निषाद, हितेश साहू शिवा सिंग, विजय सिंग, संजय सिंग मणिलाल, शरद, किसन रावटे, अजय निर्मलकर, भोला शंकर, के साथ हज्जरों की संख्या में लोग उपस्थित हुये।
Jmm bulletins…🇧🇾🇧🇾🇧🇾

Taza Khabar