छतरपुर26मई2024*भाजपा नेत्री भारती साहू के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद, राजनैतिक संरक्षण के चलते धार्मिक, सामाजिक उन्माद बिगाड़ने में लगी भाजपा नेत्री*
*फेसबुक के जरिए पत्रकारों पर लगा रही झूठे लांछन, पत्रकार संगठन कल एसपी को देंगे ज्ञापन*
छतरपुर: नौगांव की रहने वाली भाजपा नेत्री भारती साहू के खिलाफ जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में पीड़ित पक्षों ने एसपी छतरपुर से लिखित शिकायते की थी। जिनकी खबरे पत्रकारों ने प्रकाशित की थी। भाजपा नेत्री भारती साहू ने पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाकर थाना नौगांव में शिकायत की थी। जब इस फर्जी शिकायत पर भी पत्रकारों पर दवाब नही बना तब भाजपा नेत्री भारती साहू ने मनगढ़ंत कहानी बनाई। और भारती साहू ने अपनी फेसबुक से लाइव आकर पत्रकारो के खिलाफ अमर्यादित, अशोभनीय शब्द बोलकर धार्मिक और सामाजिक माहौल खराब करने का प्रयास किया है, भाजपा नेत्री भारती साहू के द्वारा पत्रकारों को बोले अशोभनीय शब्दो से जिले के पत्रकारों को रोस व्याप्त है। इस लिए पत्रकारों ने यह निर्णय लिया है कि सभी पत्रकार कल दिनांक 27 मई 2024 को सुबह 11 बजे छतरपुर एसपी ऑफिस में एकत्रित होकर भाजपा नेत्री भारती साहू के अमर्यादित और अशोभनीय कृत्यों के खिलाफ एसपी छतरपुर को ज्ञापन देकर भाजपा नेत्री भारती साहू पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेंगे।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*