छतरपुर20मई2023* प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कक्षा पांचवी आठवीं के रिजल्ट का किया विरोध कलेक्टर को दिया ज्ञापन
छतरपुर से जितेंद्र रावत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
छतरपुर सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर जिला इकाई छतरपुर ने कक्षा पांचवी आठवीं के रिजल्ट का विरोध करते हुए कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स सोपास के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य अरुण जैन व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा व सचिव रजनीश जैन एक सैकड़ा संचालकों के साथ डीपीसी सहित जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया ज्ञापन में कक्षा पांचवी आठवीं के रिजल्ट में जो भेदभाव किया गया है उसको सुधारने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे आरटीई नस्ल कोटा के बच्चों की जल सेजल फीस प्रतिपूर्ति करने निवेदन किया है अगर समय सीमा में या कारण नहीं किए जाते तो सोपास आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा भाजपा सरकार की प्रदेश की मुखिया मामाजी के अबोध भांजे–भांजियो के साथ शिक्षा विभाग ने किया धोखा।
सरकारी स्कूलों में बोर्ड पैटर्न परीक्षा का हुआ सरकारीकरण
मूल्यांकन का सरकारीकरण
आज हम शिक्षक उनकी आवाज बन रहे हैं कल पूरा समाज इस बात पे सरकार और विशेषकर मुख्यमंत्री जी को बोलेगा।
मुख्यमंत्री जी को इस घोटाले के विषय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न माध्यमों से अवगत कराएं।
अबोध बच्चों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा किए गए इस भेदभाव के विषय को अभी के संज्ञान में लाएं।
बच्चों को न्याय दिलाना शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है और सोपास उन छोटे बच्चों के साथ है। जिसमें छतरपुर जिले के सभी ब्लॉकों से आए हुए समस्त संचालक साथी उपस्थित रहे और इस विरोध में शामिल हुए
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*