*ब्रेकिंग न्यूज़ गर्रौली नौगांव*
छतरपुर19मई2023*न पा उपाध्यक्ष ने भाजपा और कांग्रेस के आधा दर्जन पार्षदों के साथ गर्रौली फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण।
नौगांव छतरपुर से जितेंद्र रावत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक।
निरीक्षण के दौरान फिल्टर प्लांट पर कई कमियां पाई गई मोटर खराब पाई गई कूलर खराब था लैब की हालत बहुत ही खराब मिली घूमने वाला झूला खराब पाया गया वही उसकी साइड खराब हो चुकी है तथा क्लोरीन रूम का निरीक्षण किया गया यहां क्लोरीन नहीं पाई गई इन सब समस्याओं को देखते हुए तुरंत सीएमओ नीतू सिंह एवं उपयंत्री आलोक जायसवाल को मौके पर बुलाया गया तथा उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराया गया तो वहीं ग्रामीणों की भी समस्या को सुना गरौली सरपंच प्रतिनिधि रूपेंद्र तिवारी एवं ग्रामीणों का कहना था कि गांव में आरो का पानी नहीं दिया जा रहा है जिससे कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है इस पर नपा उपाध्यक्ष अजय दौलत तिवारी एवं नगरपालिका अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मशीन सही करा कर गर्रौली गांव को भी आरो का पानी दिया जाएगा तो वही फिल्टर की अन्य समस्याओं के लिए न पा सीएमओ ने 15 दिवस के अंदर ठीक करने की बात कही वही ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप ग्रामीणों का कहना है कि वह जान पूछकर गर्रौली गांव में सप्लाई डायरेक्ट नदी से दी जा रही है *बाइट – अजय दौलत तिवारी नपा उपाध्यक्ष वाइट- नीतू सिंह सीएमओ नगरपालिका नौगॉव वाइट-रूपेंद्र तिवारी सरपंच प्रतिनिधि गर्रौली *रिपोर्टर जितेंद्र रावत नौगांव*
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–