छतरपुर12जनवरी25*भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर का अनुकरणीय कार्य*
*बुंदेलखंड में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) के हजारों समर्थकों के साथ भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर का अनुकरणीय कार्य*
*!!.भारतीय जनता पार्टी ईशानगर मंडल से नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि व मंडल प्रभारी महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर द्वारा पर्यावरण और स्वच्छता का दिया जन संदेश पेड़ लगाओं जीवन बचाओं क्षेत्र में हाथ उठाकर लिया संकल्प.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में बिजावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) के समर्थकों के साथ भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर द्वारा अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है । जनता को प्रणाम कर वृक्षारोपण की शुरुआत के साथ भारतीय जनता पार्टी ईशानगर मंडल से नव नियुक्त जिला प्रतिनिधि व मंडल प्रभारी महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर ने नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाओं दी व क्षेत्र में पहुंचकर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देकर युवाओं को पेड़ लगाओं, जीवन बचाओं के लिए जागरूक कर रहे हैं। युवाओं को संगठित रहने और उत्कृष्ट कार्यो के लिए उनके द्वारा शपथ दिलाई जा रही है । ताकि युवा पीढ़ी जागरूक और योग्य बने । भारतीय जनता पार्टी ईशानगर मंडल से नव नियुक्त जिला प्रतिनिधि व मंडल प्रभारी महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर ने की इस संकल्पित योजना का प्रशासन ने बधाई संदेश दिया है। वृक्षारोपण और पर्यावरण स्वच्छता संदेश लेकर भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) जनता को जागरुक कर रहे हैं। हजारों लोगों ने हाथ उठाकर शपथ भी ली, युवाओं ने भी हाथ से हाथ मिलाकर इस अभियान में सहभागी बन रहे हैं। पेड़ ही जीवन है। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, जहां है हरिहाली, वहीं है खुशीहाली। जागरूकता अभियान में हजारों लोगों ने एक साथ रहने की शपथ भी ली और वृक्षारोपण कर पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं । वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण करते हुए भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल (मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर ने बुजुर्गों और माता बहिनों को नमन कर कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान होता है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। जिसमें पेड़ लगाए, जीवन बचाए। हरियाली है जहां, खुशहाली है वहां। भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल ,(मोनू जड़ी बूटी) ईशानगर द्वारा लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी की । बेसहारों का सहारा बनकर वस्त्र भी उपलब्ध कराए।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*