छतरपुर07दिसम्बर2022*बुंदेलखंड में संघर्ष का आगाज,
कृषि उपज मंडी छतरपुर के पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर सुनी जन समस्याएं किसानों व गरीबों का दुख दर्द जाना बोले जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में जनसेवा कर जनता जनार्दन के साथ चलने वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व कृषि उपज मंडी छतरपुर पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) के द्वारा किसानों, गरीबों तथा युवाओं के दुख दर्द में शामिल होकर जनता के मध्य पहुंचकर जन समस्या सुनी जा रही हैं l छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी छतरपुर पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) द्वारा गरीबों एवं किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हजारों समर्थक आज भी जन संघर्ष कर रहे हैं l महंगाई और लोगों की पीड़ा से आहत बब्बू राजा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ है l उन्होंने कहा कि मेरा जीवन जनता सेवा में समर्पित रहा है, जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा, क्षेत्र के लोग व किसान प्राकृतिक आपदाओं और महंगाई से दुखी है l कृषि उपज मंडी छतरपुर पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) जनता का सहारा बनकर उनके दुख दर्द में शामिल हो रहे हैं, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीबों की कन्याओं के हाथ पीले कर एक भाई की भूमिका निभाई है l धार्मिक मंदिरों में पहुंचकर कृषि उपज मंडी छतरपुर पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) अपने समर्थकों के साथ हवन पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करके जनता का जन आशीर्वाद ले रहे हैं l क्षेत्र में बब्बू राजा दुख दर्द में साथ रहकर जनता की सेवा में सहभागी बने हैं l क्षेत्र में जनता के साथ हर कदम पर अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं l कृषि उपज मंडी छतरपुर पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान हाथ जोड़कर जनता का अभिनंदन किया l
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*