रिपोर्टर जितेंद्र रावत जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
मोब 9806651084
छतरपुर05सितम्बर*बड़े नाले के निर्माण में ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा व्यापक भ्रष्टाचार*
*नगर पालिका नौगांव के रहवासी क्षेत्र के बीचो-बीच निकले बड़े नाले के निर्माण में ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा व्यापक भ्रष्टाचार*
*पिछले कई दिनों से जिम्मेदार अधिकारी ने निर्माण स्थल और कार्यक्रमों के पर नहीं किया निरीक्षण*
नौगांव// नगर पालिका क्षेत्र के बीचो-बीच निकला बड़ा नाला जो रहवासी घरों से गंदा पानी निकास की रीढ़ माना जाता है। इस 665 मीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य एसडीआरएफ योजना के तहत शुभ कंस्ट्रक्शन को लगभग दो करोड़ की लागत से सौंपा गया था। तो वहीं पिछले 3 महीने से निर्माण कार्य चल रहा है। चौंकाने वाली बात यह कि पिछले 3 महीने से नाले का लगभग 50 फीसद कार्य पूर्ण होने को है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य और उपयोग में लाए जा रहे मटेरियल की गुणवत्ता का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा, जिसके चलते ठेकेदार की मनमानी अधिकारियों की मिलीभगत से अपने चरम पर है और निर्माण कार्य में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नाले के निर्माण में न तो कंक्रीट का वेस डाला जा रहा और मिट्टी युक्त घटिया बालू सीमेंट की कम मात्रा डालने से हाल ही में हुआ निर्माण अभी से क्षतिग्रस्त होने लगा है जिसकी रिपेयरिंग कर ठेकेदार द्वारा शासन के करोड़ों की राशि का बंटाधार किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किए बिना अभी तक लगभग 70 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है जो कहीं न कहीं अधिकारियों की संलिप्तता को संदेह के कटघरे में खड़ा करता है
बाइट नीतू सिंह सीएमओ नौगांव
फोनों के लिए संपर्क
नीतू सिंह सीएमओ नौगांव 9713136761
संदीप जी आर कलेक्टर छतरपुर
8989125252
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें