चित्रकूट29जनवरी*पुलिस अधीक्षक द्वारा इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र(MLC-2023) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफिंग की गयी*
संजय मिश्रा यूपी आज तक ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ दिनाँक-30.01.2023 को होने वाले इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (MLC-2023) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफिंग की गयी । गोष्ठी में महोदया द्वारा सभी को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि अपनी-अपनी डियूटी प्वाइंट पर समय से उपस्थित होगे तथा पोलिंग बूथों पर मतदाता कम होने पर डियूटी में शिथिलता कदापि न बरती जाये । आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराते हुए चुनाव को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें ।
ब्रीफिंग में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर, क्षेत्राधिकारी लाइन्स राजकमल, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अऩुज कुमार मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी चुनाव सेल प्रदीप कुमार यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक भास्कर मिश्र, डियूटी में लगे थाना प्रभारी एवं जोनल/सेक्टर में लगे पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*