चित्रकूट26जनवरी*जनपद में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी गणतंत्र दिवस का 74 वी वर्षगांठ।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं।
संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ यूपी आज तक चित्रकूट उत्तर प्रदेश
चित्रकूट 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कैंप कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई। तथा कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आप सब लोग लोकतांत्रिक परंपरा में जी रहे हैं और मर्जी की सरकार हम लोग चुनते हैं तो यह अधिकार संविधान से ही मिले हैं इसके साथ-साथ दायित्व अधिकार से भी बढ़कर होता है हम लोग विकास की यात्रा में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं इसमें सरकारी कर्मचारी अधिकारी का दायित्व है कि जनता की सेवा करें भारत देश का इतिहास में गौरव था अब इसको लाने में मेहनत करना पड़ेगा हमारा भारत देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका रूस से अभी काफी पीछे हैं आप लोग अपने पद एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करें नैतिकता के आधार पर कार्य करें देश व प्रदेश को आगे ले जाने के लिए निष्ठा से कार्य करना होगा।कहा कि सैकड़ों वर्षो के बाद हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता प्राप्त की है असंख्य बलिदानियो ने इस देश को आजाद कराने में योगदान दिए उन्हें हम नमन करते हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि आज हम लोग गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को मना रहे हैं 26 जनवरी को ही संविधान लागू हुआ था उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष यह गणतंत्र दिवस का त्यौहार हम मनाते हैं वैसे तो इस गन की सेवा करने के लिए पद की जरूरत नहीं है किसी भी रूप में कार्य कर सकते हैं लेकिन आज सरकारी सेवा में रहकर अच्छे कार्य कर सकते हैं जो समस्याएं कमियां गत वर्ष रह गई वहीं इस वर्ष ना रहे और अच्छे से कार्य करें।
अपर उपजिलाधिकारी राम जन्म यादव ने कहा कि हमारा जब देश आजाद हुआ है तो हम कैसा लाभ जनता को दें इसी को लेकर संविधान बनाया गया आज 74 हुआ गणतंत्र दिवस हम लोग मना रहे हैं हमारे पड़ोसी देश उथल-पुथल हो रहे हैं संपूर्ण प्रभुत्व गणराज्य देश के आम नागरिक हैं भारत का विशिष्ट संविधान है देश में हम बहुत क्षेत्र में सफलता हासिल किया है आगे भी उन्नति की ओर बढ़ेंगे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन के निर्देशों का हम लोग अनुपालन करते हैं नियमों का भी निर्माण करते हैं सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है जब मतदान होता है मतदान के समय किसी के प्रलोभन में आकर मतदान निष्पक्ष रूप से करें अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव करें राष्ट्र की भूमिका अच्छी तरह से समाज में निभाए यह मात्र औपचारिकता ना रह जाए कार्यालय में अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करें।कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उन्हें पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुध सहायक मनोज कुमार मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पटेल तिराहे पर पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पटेल पार्क में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी न्याय वंदिता श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*