चित्रकूट25अक्टूबर23*जनपद मुख्यालय में मेरी माटी मेरा देश का हुआ भव्य आयोजन चित्रकूट।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मुख्यालय चित्रकूट में मेरी माटी मेरा देश का हुआ भव्य आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चित्रकूट / बांदा आरके सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद द्विवेदी, रामनगर गंगाधर त्रिपाठी की उपस्थिति में द्वीप प्रज्वलित कर आज *मेरी माटी मेरे देश* का आयोजन ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग में किया गया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री निर्देशो के क्रम में सांसद चित्रकूट /बांदा के मार्गदर्शन में हर ब्लॉक व नगर पालिकाओं से कलश यात्रा चित्रकूट इंटर कॉलेज में एकत्र होकर वहां से ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग में समापन हुआ। सांसद ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों को दशहरे की बधाई दी एवं कहां की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तपो भूमि पर आज मेरी माटी मेरे देश के अंतर्गत यह कार्य का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है भाजपा सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से शहीदों को याद कर रहे हैं गांव-गांव में शीलापट् लगाकर शहीदों की याद किया जा रहा है आज खाद्यान्न, पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड गरीब कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा घर-घर पहुंचने का कार्य किया है ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह