चित्रकूट24मई2023*2000की नोट पर पेट्रोल पंप मालिक का फरमान जारी।
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। 2000/- के नोट बन्द होने की खबर के बाद जहाँ आम लोग नोट बैंको में वापसी के लिए जुट गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ 2000/- रुपये के नोट को लेकर पेट्रोल पंप मालिक ने अजब ग़ज़ब फ़रमान जारी कर दिया है। शहर के एक नामचीन पेट्रोल पंप में ग्राहकों की सेवा में पम्प पर एक नोटिस चस्पा करते हुए लिखा गया है कि *2000/- के नोट पर 1500/- तक का पेट्रोल/डीज़ल लेना अनिवार्य होगा* जबकि आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर किसी भी तरह का कोई कठोर हुक्म जारी नही किया है लेकिन जिले के कुछ बड़े व्यापारी बन्द होने वाले 2000 के नोट के नाम पर आम ग्राहक को ठगने का काम कर रहे हैं साथ ही जबरन ग्राहक को ज़्यादा ईंधन खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ज़िला पूर्ति विभाग फिलहाल सबकुछ जानकर भी चुप्पी साधे हुए है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*