चित्रकूट22अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर चित्रकूट की खास खबरें
आज दिनाँक 22.04.2023 को थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत चौकी जिला कारागार पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि उसका जीजा रामअवतार पुत्र चुनवाद उम्र करीब 36 वर्ष निवासी रगौली प्रजापति के पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट शराब के नशे में अपनी पत्नी(सूचनाकर्ता की बहन) के साथ मारपीट कर रहा है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए चौकी जिला कारागार पुलिस बल ग्राम रगौली प्रजापति के पुरवा पहुँचकर परिजनों के साथ रामअवतार को समझा बुझा रही थी कि उसी समय रामअवतार जोकि शराब का सेवन किये हुए थे नशे में घर के अंदर आंगन में बने कुएं में कूद गया। मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा तत्परता के साथ परिजन, ग्रामवासियों की मदद से कुएं में कूदे व्यक्ति रामअवतार को कुएं से बाहर निकाला एवं तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा घायल रामअवतार को खतरे से बाहर बताया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
आज दिनाँक-22.04.2023 को थाना मानिकपुर में सीएचसी मानिकपुर से प्राप्त मेमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रामपुर कल्याणपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा कोई जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है जिसे जिला अस्पताल सोनेपुर रिफर किया गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर मय पुलिस बल के अस्पताल पहुँचकर प्रकरण के सम्बंध में परिजनों से पूछताछ करने पर बताए कि लड़की के गांव के ही उसी की जाति के समीर पुत्र मनोज उर्फ पप्पू अहिरवार उम्र करीब 20 वर्ष के साथ करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था, किन्ही कारणवश दोनों में मनमुटाव हो गया तथा लड़की ने बातचीत करना बंद कर दिया । समीर बात करने के लिए दबाव बनाता था तथा लड़की की फ़ोटो पर कमेंट करने लगा जिससे क्षुब्ध होकर लड़की द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया। जिसके सम्बंध में बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन अस्पताल ले गए जहाँ पर उसको डॉक्टर द्वारा खतरे से बाहर बताया गया है। पुलिस द्वारा पीड़िता से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि लोकलाज एवं परिजन के भय से उसने अपनी समस्या की शिकायत पुलिस से नही की। पुलिस द्वारा आरोपी समीर उपरोक्त को हिरासत में ले लिया गया है ।
तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें
अयोध्या29अक्टूबर25*सर्दी के कारण CHC OPD समय बदला*
अयोध्या29अक्टूबर25*राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।