चित्रकूट18जून2023*थाना रैपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को 01 किलो 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 अजय बहादुर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त भारत सिंह पुत्र बुद्धिमान निवासी ग्राम खजुरिहा कला थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 01 किलोग्राम 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 08/20 एनडीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*