चित्रकूट14अगस्त23*03 अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची व 44 क्वार्टर देशी शराब बरामद की*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची व 44 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।
*(क). उ0न0 रमेश सिंह यादव थाना रैपुरा* तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त सुखेन्द्र कोल पुत्र फेरम निवासी धौहाई का पुरवा मजरा इटवां थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*(ख). उ0नि0 रविकान्त राय थाना पहाड़ी* तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त राजाराम पुत्र कालका निवासी तरकहिया का पुरवा मजरा कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*(ग). आरक्षी शुभम त्रिपाठी थाना राजापुर* तथा उनके सहकर्मी द्वारा अभियुक्त मुकेश रैकवार पुत्र स्व0 रामचन्द्र रैकवार निवासी गयागंज कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
More Stories
कौशांबी16अगस्त25*मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण*
वाराणसी16अगस्त25*मालवीय शिशु विहार .मे हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
सागर16अगस्त25*सारेगामा लिटिल चेंप्स फेम, केबीसी में आ चुकीं प्रसिद्ध भजन गायिका वैशाली के भजनों की रेंज,