January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट13जुलाई23*रफ़्तार का कहर:साइकिल सवार को रौंदकर पलटी कार, दारोगा सहित दो की मौत*

चित्रकूट13जुलाई23*रफ़्तार का कहर:साइकिल सवार को रौंदकर पलटी कार, दारोगा सहित दो की मौत*

चित्रकूट13जुलाई23*रफ़्तार का कहर:साइकिल सवार को रौंदकर पलटी कार, दारोगा सहित दो की मौत*

चित्रकूट।उत्तर प्रदेश के च‍ित्रकूट जिले में तेज रफ्तार कार अन‍ियंत्र‍ित होकर साइक‍िल सवार को रौंद द‍िया फ‍िर पलट गई। कार में सवार दरोगा की हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने दरोगा को गंभीर हालत में अस्‍पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव में झांसी-मीरजापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार साइकिल सवार को रौंदकर पलट गई। कार में सवार दारोगा 38 वर्षीय श्याम प्रकाश समेत साइकिल सवार 52 वर्षीय रामशेखन की मौत हो गई।

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के सेवहटा में रहने वाले उप निरीक्षक श्याम प्रकाश बांदा जिले के थाना अतर्रा की महुटा चौकी में तैनात थे।गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे श्याम प्रकाश अपनी कार से घर जा रहे थे।जैसे ही बगरेही के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार से सामने साइकिल सवार थाना अतरौली निवासी रामशेखन आ गया।तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को रौंदती हुई खेत में पलट गई। रामशेखन की मौके पर मौत हो गई है जबकि घायल दारोगा को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उन्होंने भी दम तोड़ दिया। रामशेखन माली का काम करता था। वाल्मीकि आश्रम से घर जा रहा था।

Taza Khabar