चित्रकूट11जून2023*चित्रकूट में होगा पांच दिवसीय राम कथा का आयोजन
१३ से १८ जून तक सत्संग एवं प्रवचन में बताया जायेगा ध्यान , योग और शांति के तरीके
चित्रकूट । गुरुदेव आशुतोष महराज के दिशा निर्देशन मे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री राम चरित मानस पर आधारित सत्संग और प्रवचन का कार्यक्रम चित्रकूट मे किया जा रहा है. भव्य राम कथा के संयोजक स्वामी विश्वनाथानंद ने बताया की संगीतमय सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन चित्रकूट स्थित श्री जी भवन होटल मे 14 जून से 18 जून तक होगा. यह भी बताया गया यह कथा सायं 5 बजे से रात्रि साढ़े 8 बजे तक हुआ करेंगी. सभी नगरवाशियों से निवेदन किया गया है मंगल कलश यात्रा 14 जून बुधवार को प्रातः 9 बजे से कथा स्थल से प्रारम्भ होंगी जिसमे अधिक से अधिक महिलाये और पुरुष इस मंगल कलश यात्रा मे उपस्थित हो. कथा मे सभी नगरवशियों का सहयोग मिल रहा है. सभी भागवत प्रेमियों से भी निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर कथा श्रवण करे। ज्योति जाग्रति संस्थान का उद्देस्य है की सामाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों द्वारा समाज उत्थान एवं विश्व शांति के लक्ष्य को पूर्ण करने में निष्काम भाव संलग्न है. शास्त्रों एवं उपनिषदों पर आधारित श्रीमद कथा ज्ञान यज्ञ , श्री राम कथामृत , श्रीकृष्ण कथा , गौ कथा , शिव कथा , हरी कथा व् अन्य आध्यात्मिक कथाओं द्वारा संस्थान समाज को जागरूक करता आ रहा है और संस्थान सामाजिक प्रकल्पों द्वारा अभावग्रस्त बच्चो हेतु सम्पूर्ण शिक्षा प्रकल्प , बंदी सुधार कार्यक्रम , नशा उन्मूलन कार्यक्रम, गौ संरक्षण , संवर्धन, और नस्ल सुधार कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आदि के माध्यम से भी मानवीय उत्थान के लिए कार्यरत है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।