चित्रकूट 5 मई 2023*गुण्डा गर्दी करने वाले 05 के विरुद्ध 03यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 05 के विरुद्ध गुण्डा की कार्यवाही की ।
*(क). प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह* द्वारा भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. दीपक कोल पुत्र श्याम कोल निवासी ऐलहा 2. रोशन पटेल पुत्र द्वारिका पटेल निवासी रामपुर कल्याणगढ़ 3. देवकुमार पुत्र भुण्डा निवासी ऐलहा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
*(ख). प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा* द्वरा भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. शीतल प्रसाद जायसवाल पुत्र देवनारायण 2. कौलाश जायसवाल पुत्र मन्नूलाल जायसवाल निवासीगण पश्चिमनाका कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*