*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
चम्बा28अगस्त25*हिमाचल में दुखद हादसा: मणिमहेश यात्रा पर गए गंगोह के एक यात्री की मौत, तीन लापता*
चम्बा हिमाचल से आनन्द तोमर की रिपोर्ट यूपीआजतक
चम्बा**गंगोह क्षेत्र से धार्मिक यात्रा पर गए यात्रियों के 10 सदस्यीय दल के साथ दुखद हादसा हो गया। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित मणिमहेश गए इन यात्रियों के साथ उस समय यह हादसा हुआ जब पहाड़ पर अचानक तेज पानी का सैलाब आ गया और पानी आने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान सागर भटनागर के रूप में हुई है।*
*हादसे की खबर मिलते ही गंगोह, अंबेहटा और झाडवन क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के भाई ने बताया कि सागर की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन लापता यात्रियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। लापता लोगों में शैंकी प्रजापति, भावेश कश्यप और उमंग शामिल हैं। अन्य यात्रियों के नाम राकेश भटनागर, अमित भटनागर, राजू भटनागर, सनी चौधरी, मोहित कश्यप और अमन गर्ग बताए गए हैं,*
*लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन क्षेत्र में संचार व्यवस्था बाधित होने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं…*
More Stories
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।
लखनऊ3सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
खीरी3सितम्बर25*थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत,