चंदौली27दिसम्बर24*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
मुगलसराय,शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित कर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार गोष्टी किया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। डॉ साहब सरल, सौम्य एवं ईमानदार के धनी थे। भारत के आर्थिक विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं दुनिया में भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में मनमोहन सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है। वित्त मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने वाला आर्थिक उदारीकरण जैसा बड़ा कदम उठाया। प्रधानमंत्री के रूप में आपके कार्यकाल में राजस्थान को विशेष सहयोग मिला जिससे कारण पचपदरा रिफाइनरी जैसी बड़ी सौगात मिली। आपके कार्यकाल को अधिकार आधारित राजनीति की शुरुआत के लिए भी याद रखा जाएगा।
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा एक सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर अर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रधानमंत्री तक का आपका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है। डॉ मनमोहन सिंह जी आपको हमेशा याद किया जाएगा ।
शोक सभा में मुख्यरूप से नि• शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, नेहाल अख्तर, दशरथ चौहान, राकेश सिंह, संजय मिश्रा,
तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट,डा• नन्दलाल गुप्ता, राकेश राज, रामसेवक पटेल ,फैयाज अंसारी,मोहन गुप्ता, ऋषि दयाल, अभिषेक मिश्रा,दुर्गा जायसवाल, शाबिर राईन,मो• इस्तियाक, रामआश्रय शर्मा, दिपक गुप्ता,सेवालाल, अखिलेश यादव,अफसर, इलियास अहमद,अलियार गुप्ता आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
More Stories
सासाराम28दिसम्बर24* मोइनुलहक टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है*
शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा का तबादला
महोबा28दिसम्बर24*Reel का खुमार पत्नी पर सवार, पति ने रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई, मौत।।