झाँसी04सितम्बर24*ग्राम पंचायत भण्डरा में लगा सौ केवीए का बिजली टांसफार्मर 5 दिनों से खराब।
झांसी मऊरानीपुर 4 सितंबर 2024 मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भण्डरा में लगा सौ केवीए का बिजली टांसफार्मर खराब। झांसी ग्राम पंचायत भण्डरा में मस्जिद के पास लगा 100 केवीए का टांसफार्मर ओवरलोड के चलते पांच दिनों से खराब चल रहा है। जिसके चलते ग्रामीण जनों के रोजमर्रा के कार्य बाधित होने के साथ पड़ रही बेहद उमस भरी गर्मी से बच्चों से लेकर बढ़े बूढ़े, महिलाएं सभी परेशान है। इससे बाद भी संबंधित बिजली विभाग द्वारा चार सितंबर, बुधवार सुबह तक नया ट्रांसफार्मर नही बदला गया है। कनेक्सन धारी ग्रामीणों ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदले जाने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा संवाददाता यूपी आजतक झांसी।
More Stories
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर
पंजाब21दिसम्बर24*वार्ड नं. 22 में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए चुनाव, दिव्यांगों ने बूथ पर पहुंच कर किया मतदान
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी