गोरखपुर7अक्टूबर24*जबरन जमीन का अधिग्रहण करने के विरोध में सैंकड़ों किसानों के साथ जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया।
कुसमही बाजार, गोरखपुर ।
माड़ापार, मतौनी,तकिया आदि गांव के गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जबरन जमीन का अधिग्रहण करने के विरोध में सैंकड़ों किसानों के साथ जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया।
साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंवर प्रताप सिंह जी संजय जायसवाल , रामसकल गुप्ता आदि क्षेत्र के सभी सम्मानित किसान एवं सामाजिक लोग उपस्थित थे। विदित हो गोरखपुर विकास प्राधिकरण किसानों की भूमि को जबरन अधिकृत कर रहा है।उसका दाम भी इतना कम दे रहा है, कि किसान का भविष्य केवल रोड पर भीख मांगना ही लिखा है।
पीड़ित किसानों ने सरकार से अपने उपजाऊ भूमि का उचित मुआवजा दिलाए जाने की पुरजोर अपील किया है। किसानों की जरूर सुना जाय ,क्योंकि किसान का सुनने वाला कोई है नहीं ।लेकिन किसान पर राजनीति सभी पार्टियों कर रही है।
जो बहुत दुर्भाग्य है। अन्न देवता के रूप में किसानों की पहचान बनते बनते कंगाली के कगार पर पहुंच गए हैं।
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार