August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर5अगस्त24*छात्राओ की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा की जा रही है समाप्त।

गोरखपुर5अगस्त24*छात्राओ की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा की जा रही है समाप्त।

*गोरखपुर ब्रेकिंग*

गोरखपुर5अगस्त24*छात्राओ की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा की जा रही है समाप्त।

*गोरखपुर के खजनी में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में छात्राओ की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा की जा रही है समाप्त,पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल,बीएसए ने संज्ञान लेकर की कार्यवाही*

जनपद में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में छात्राओ की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा समाप्त की जा रही है। आपको बता दे कि वार्डेन अर्चना पाण्डेय के द्वारा छात्राओं के पिटाई का वायरल वीडियो वायरल हुआ था। छात्राओं ने रोस्टर के अनुसार भोजन न देने की शिकायत की थी जिस पर वार्डेन ने छात्राओ को डंडे से पीटा था। जिसके बाद छात्रा अपना चोट वीडियो में दिखाती हुई नजर आ रही थी । बीएसए से बात करने पर जांच के निर्देश दिए थे । अब जांच रिपोर्ट आ गयी है। जिसके सम्बध में बीएसए रामेंद्र सिंह ने बताया कि खजनी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का प्रकरण संज्ञान में है इसमें वार्डेन के द्वारा कुछ बच्चियों की पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकरण में जांच समिति को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये थे। जिसका रिपोर्ट आ गया है। इसमें वार्डेन की संविदा समाप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वीडियो के आधार पर जब जांच कराई गई तो वार्डेन दोषी पाई गई है। उंन्होने बताया कि जिन बच्चों को चोट लगी थी वह बच्चियां अब स्वस्थ्य है उनकी पढ़ाई अच्छे ढंग से चल रही है ।

Taza Khabar