गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियो ने बुधवार सुबह जमकर हंगामा किया… करीब 600 महिला सिपाही सेंटर की बदतर व्यवस्था से परेशान होकर बाहर निकल आई और रोते हुए मीडिया से अपनी समस्याए बताईं गजब का पुलिस विभाग में खेल चल रहा है ट्रेनी महिला सिपाहियों के बाथरूम में कैमरा लगाया गया है और उन्हें नंगा देखा जा रहा है यह सब पुलिस विभाग में में हो रहा है यहां आम जनता अपराधी नहीं पुलिस विभाग के लोग अपराधी हैं उत्तरप्रदेश के पुलिस वालों के सामने पुलिस विभाग की महिला सिपाही सुरक्षित नहीं रह गई है उस पुलिस विभाग के सामने आम जनता कैसे सुरक्षित होगी कैसे कानून व्यवस्था का राज होगा अपराध करने में उतारू पुलिस वालों से कैसे अपराध रोकने की उम्मीद लगाई जा सकती है या फिर केवल कानून व्यवस्था के नाम पर ढकोसला होगा क्या बोले पूर्व IPS अभिताभ ठाकुर
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25*4 अगस्त को होगी जिसमें 500 मजदूरों एवं महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते