[15/11, 1:25 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनांक:15.11.2021
*अकादमी पुरस्कार, सफदर हाशमी पुरस्कार एवं बी0एम0शाह पुरस्कार हेतु पात्र महानुभाव करें आवेदन*
जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2021 के लिए अकादमी पुरस्कार, सफदर हाशमी पुरस्कार एवं बी0एम0शाह पुरस्कार हेतु निर्धारित नियमावली के अनुसार प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, समीक्षा, लेखन, कला उन्नयन एवं कला छायांकन के लिए अकादमी पुरस्कार हेतु महानुभाव आवेदन कर सकते है। अकादमी पुरस्कार के लिए ऐसे विशिष्ट कलाकारों के नामों पर विचार किया जायेगा, जो उत्तर प्रदेश का निवासी हो, जिसने उ0प्र0 में जन्म लिया हो और विगत 10 वर्ष से प्रदेश, देश/विदेश में कही भी कला सेवा में रत हो अथवा उसने प्रदेश के बाहर जन्म लिया हो परन्तु उसने पुरस्कार के लिए विचार किए जाने वाले वर्ष से पूर्व कम से कम एक दशक तक निरन्तर उत्तर प्रदेश में रहकर संगीत, नृत्य एवं रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया हो।
*सफदर हाशमी* पुरस्कार की पात्रता के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जिनकी आयु 31 दिसम्बर, 2021 तक पचास वर्ष से अधिक न हो तथा क्रिएटिव थियेटर की किसी विधा को जनसाधारण तक पहुंचाकर इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान किया हो।
*बी0एम0 साह पुरस्कार* की पात्रता में वही व्यक्ति आ सकते है, जिनकी आयु पुरस्कार वर्ष 31 दिसम्बर, 2021 तक 50 वर्ष से अधिक हो तथा जिन्होंने रंगमंच की किसी भी विधा को जनसाधारण तक पहुंचाकर इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान किया हो।
विधाओं के सन्दर्भ में नामांकन प्रस्ताव दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक यथा सम्भव रजिस्टर्ड डाक अथवा कोरियर सेवा द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ भेज सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय, गोंडा से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
[15/11, 1:25 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
15.11.2021
▶️? *निर्वाचन की सभी तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित कर ले जाएं* *जिला निर्वाचन अधिकारी*
▶️? *सोमवार तक रूट चार्ट प्रस्तुत करें सभी एसडीएम*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन –2022 को सकुशल, सुचारु रुप से, समयानुसार, शांतिपूर्ण ,निर्भीक तथा निष्पक्ष रुप से संपादित कराने हेतु सभी स्तर की तैयारियां की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने निर्धारित कार्यों से संबंधित प्रभारी अधिकारियों से टाइमलाइन सहित कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाएं और संबंधित अधिकारी कार्ययोजना व रूटचार्ट के साथ आगामी (सोमवार) दिनांक 22 नवंबर 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे आयोजित बैठक में अपने साथ लेकर आएं।
जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था ,प्रशिक्षण , इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, टेंट, फर्नीचर, बैरी केटिंग ,साउंड एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था ,निर्वाचन कंट्रोल की व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था ,डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान ,दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने, मतदेय स्थलों पर छाया, पानी ,शौचालय ,बिजली, रैंप, फर्नीचर, टेलीफोन तथा कोविड प्रबंधन आदि व्यवस्थाओं के संबंध में गहन विचार- विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे आगामी तक सोमवार सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रूट चार्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस केसरी,जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी तथा समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।