January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा10अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

गोण्डा10अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

बालकृष्ण ग्राउंड में 16 अप्रैल को बालाजी सरकार के भव्य जन्मोत्सव का होगा आयोजन

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के भैरवनाथ पुरम मार्ग पर बाल कृष्ण ग्राउंड में आगामी 16 अप्रैल दिन शनिवार को मेंहदीपुर बालाजी सरकार का भव्य जन्मोत्सव एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। उक्त जानकारी आयोजक मंडल के अशोक कुमार कसौंधन ने दी है। अशोक कुमार कसौंधन ने दी गई जानकारी में बताया कि आगामी 16 अप्रैल शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से पूजन प्रारम्भ होगा, 10 बजे से सुंदरकाण्ड पाठ, 12 बजे से सवामनी हवन के साथ शाम 7 बजे से छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। साथ ही श्री बाला जी सरकार का विशाल जागरण रात्रि में होगा। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं।
[4/10, 18:45] Sarita Chandra Maurya Gonda: हिन्दू नवयुवक सेवा समिति द्वारा ग्यारहवां मां भगवती जागरण का किया गया आयोजन कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। देशव्यापी कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद नौ अप्रैल को कटरा बाजार कस्बे में ग्यारहवां मां भगवती जागरण का आयोजन हिन्दू नवयुवक सेवा समिति द्वारा रामलीला मैदान के बगल हनुमान गढी़ मन्दिर के प्रांगण मे किया गया। मुख्य आयोजक सचिन रस्तोगी व निकेश रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर शेरावाली की आरती के साथ कलाकारों को चुनरी भेंट कर जागरण का कार्यक्रम प्रारम्भ कराया, वहीं कार्यक्रम के यजमान देवता प्रसाद गुप्ता रहे। कार्यक्रम में बहराइच के सुमित म्यूजिकल ग्रुप के सरदार बंटी ने दुनिया से जो मांगा मिलती रूसवाई है तेरे दर पर सुनते हैं होती सुनवाई है।दुनिया से मै हारा हूं तकदीर का मारा हूं जैसा भी अपना लो मै बालक तुम्हारा हूं।। भजन को सुनकर पंडाल मे बैठे लोग भावुक हो गये तो वहीं बहराइच की याचना पंडित ने हार गुलाबी किसने पहनाया, किसने रोली का मां तिलक लगाया, किसने फूलों से मां भवन सजाया, लाली चुनर सरपे सोहे मईया बडी प्यारी लागे बडी सोड़ी लागे भजन से पूरा पंडाल झूम उठा। भजन गायक पंडित रोहित शर्मा ने पंडाल मे बैठे हजारो भक्तों को देश भक्ति गाना गाकर नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं राज एण्ड ग्रुप बरेली द्वारा गणेश जी,हनुमान जी ,राधा कृष्ण जी,शंकर पार्वती व काली मां की भव्य झाकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा जो अगले दिन 10 अप्रैल सुबह तारा रानी के कथा के बाद प्रसाद वितरण के बाद समाप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी, प्रधान सुरेन्द्र तिवारी, लालबाबू तिवारी , राजेश पाण्डेय, आनंद शुक्ला, विजय चौबे, उपकार तिवारी,थाना प्रभारी सुधीर सिंह , एसएसआई ,नगर पंचायत अध्यक्ष मुजीबुल हसन सुबराती, निसार अहमद, इम्तियाज खां,जियाउल हक शाह, नन्के खां,फरमान खां, राजेश निगम, राजू रस्तोगी कुलदीप साहू ,राजेश रस्तोगी,नितिन, सुमित, ध्रुव, शुभम,हर्षित, रजत, श्रेयम,अमन, आदि सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar