July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 31 जनवरी *तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में सरकारी पंचायत भवन पर लगी है योगी और मोदी की फोटो*

गोंडा 31 जनवरी *तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में सरकारी पंचायत भवन पर लगी है योगी और मोदी की फोटो*

गोंडा 31 जनवरी *तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में सरकारी पंचायत भवन पर लगी है योगी और मोदी की फोटो* (आदर्श चुनाव आचार संहिता का हो रहा खुला उल्लंघन)

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम डुड़ही के पंचायत भवन में मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो युक्त कोरोना जागरूक होर्डिंग लगाकर आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लघंन किया जा रहा है जिसे प्रशासन जानबूझकर नजर अंदाज कर रहा है और इसे हटाया नहीं गया है। जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता को खुली चुनौती दी जा रही है। बताते चलें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग ने बीते 08 जनवरी शनिवार को पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश,पंजाब, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान सरकारी मशीनरी पर पद का दुरुपयोग ना करने का निर्देश प्रभावी होता है। वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही 24 घंटे के भीतर समस्त सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक दलों के होर्डिंग,बैनर,पोस्टरों को हटाया जाना चाहिए, यह चुनाव आयोग के निर्देश होते हैं। लेकिन हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम पंचायत डुड़ही में सरकारी पंचायत भवन पर कोरोना होर्डिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के फोटो का लगा होना और उसे अभी तक हटाया या ढंका ना जाना आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। जिसकी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संभवतः जानबूझकर अनदेखी की जा रही है जो चर्चा का विषय बना है। समाचार लिखे जाने तक उक्त होर्डिंग हटायी नहीं गई थी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.