गोंडा 28 सितंबर *कटरा घाट पुल पर वाहनों के आवागमन में चालकों के सामने असमंजस की स्थिति बरकरार*
—————————————- (विभाग नहीं तय कर पा रहा है कि पुल पर कौन से वाहन चलेंगे और कौन से नहींं ) —————————————- कर्नलगंज गोण्डा। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित सरयू नदी पर कटरा घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने के पश्चात कौन से वाहन चलेंगे और कौन से नहीं,इसे विभाग तय नहीं कर पा रहा है जिससे प्रतिदिन आवागमन करने वाले हजारों लोगों के समक्ष असमंजस की स्थिति होने के साथ ही उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि शनिवार को कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग स्थित सरयू नदी पर बना कटरा घाट का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। जिससे कुछ वाहन तो नरायनपुर मांझा होकर जाने लगे और कुछ परसपुर भौरीगंज पुल से होकर जाने लगे। वहीं रविवार को पुल पर आवागमन रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ ईंट की दीवार बना दी गयी। इसमें पुल पर से एम्बुलेंस आने जाने की बात कहकर जगह छोड़ दी गयी। जब एम्बुलेंस के लिए आठ फुट चौड़ी जगह छोड़ी गयी तो उससे सभी चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रारम्भ हो गया। यह देख विभाग ने रविवार को बनी दीवार सोमवार की सुबह तुड़वा दी और दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए तीन फुट चौड़ा रास्ता छोड़कर नयी दीवार बनवा दी। उसके बाद पुनः न जाने क्या हुआ कि इस दीवार को भी दोपहर में तुड़वा दिया गया और फिर आठ फीट चौड़ा रास्ता छोड़कर नयी दीवार बनवा दी गयी। इससे चार पहिया वाहनों का आवागमन पुनः प्रारम्भ हो गया जो समाचार लिखे जाने तक जारी था। बताते चलें कि उक्त पुल पर से किन वाहनों को आवागमन की अनुमति देनी है और किन्हें नहीं, विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।जबकि चार पहिया वाहन वाले यही नहीं समझ पा रहे हैं कि पुल पर पहुंचने पर उन्हें जाने की अनुमति मिलेगी अथवा नहीं?। विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि इस संबंध में कुछ भी बताने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी पुल पर मौजूद नहीं मिला। जिलों और राजधानी को जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर उक्त क्षतिग्रस्त पुल पर कौन से वाहन चलेंगे और कौन से नहीं,इसे विभाग द्वारा तय ना कर पाने से प्रतिदिन आवागमन करने वाले हजारों लोगों के समक्ष असमंजस की स्थिति होने के साथ ही उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*