गोंडा 15 मार्च *जल निकासी की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कर्नलगंज, गोण्डा । तहसील मुख्यालय स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेतों में नाले के पानी से होने वाले जलभराव से हजारों एकड़ फसल बर्बादी की समस्या को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के त्वरित निराकरण की मांग की है। उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कर्नलगंज से गोण्डा रोड पर हाईवे के दाहिने तरफ आर्यन मेमोरियल स्कूल से पावर हाउस कर्नलगंज तक व हाईवे के बाएं तरफ नाले को चिन्हित कर खुदाई करके चौड़ा करने की मांग करते हुए ग्राम कुम्हरगढ़ी, दिनारी, करूवा तथा कुम्हरौरा के किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद होने का जिक्र कर समस्या के त्वरित निस्तारण की मांग की गई है। उक्त ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष प्रतापबली सिंह की अगुवाई में दिया गया जिसमें संगठन के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा उर्फ खन्नू मिश्रा, राजकुमार गोस्वामी प्रधान करूवा, राम अभिलाष बाबा, मुन्नू सिंह, गोकरन सिंह सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 3दिसम्बर 25*अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा द्वारा नौझील थाने का वार्षिक निरीक्षण
बागपत 3दिसम्बर 25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की गन्ना मूल्य और भुगतान नीतियों से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास*
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका