April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गूढ़ mp 09अप्रैल25*अवैध कोरेक्स में फरार 8 हजार का इनामी आरोपी को गुढ़

गूढ़ mp 09अप्रैल25*अवैध कोरेक्स में फरार 8 हजार का इनामी आरोपी को गुढ़

*गूढ़ mp 09अप्रैल25*अवैध कोरेक्स में फरार 8 हजार का इनामी आरोपी को गुढ़

पुलिस ने कल देर रात चुराहटा थाना अंतर्गत छुपा हुआ था जहां से गुढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

*2023 में गुढ़ के पूर्व थाना प्रभारी रहे विकास कपीश ने की थी कार्यवाही आरोपी 18 महीना से गुढ़ पुलिस को दे रहा था चकमा*

*✍🏻 विकास तिवारी*
गुढ़। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैल यादव व उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बदवार के लवकुश पटेल व उसके साथियों द्वारा लवकुश के अधिया खेत में बने घर के भीतर नशीली कफ सिरप बेचने के लिए रखे थे हुए हैं जहां मुखबीर की सूचना पर ग्राम बदवार घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व थाना प्रभारी रहे विकास कपीस ने 778 सीसी नशीली कफ सिरप लगभग 2 लाख कीमती जप्त करते हुए लवकुश पटेल के कब्जे से मिला जहां उसके द्वारा बताया गया कि मेरे इस काम में मेरे अन्य दो साथी भी शामिल है। जो की घटना स्थल पर नहीं थे और उनको पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिल गई जिस पर दोनों आरोपी फरार हो गए जो की एक फरार आरोपी विपिन विश्वकर्मा था जो की पूर्व में कुछ दिन पहले ही गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और जहां एक आरोपी को आज फिर से थाना प्रभारी ने वितुल उर्फ आदर्श दुबे को आज सलाखों के पीछे भेज दिया जहां 8/ 21/ 22/ एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 मध्य प्रदेश औसध नियंत्रण अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मेमोरेंडम कथन लेख किया गया और आरोपी को माननीय रीवा न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया जहां इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने अपने मुखबिर से सूचना पर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं पूर्व थाना प्रभारी ने एक आरोपी को पहले ही सलाखों के पीछे भेज दिया था वही बच्चे दो आरोपियों को जो लगभग कई महीनो से फरार थे जिस पर गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने अपने मुखबारी को संज्ञान में दिया था जिस पर मुखबिर के द्वारा दोनों आरोपियों को एक महीने के अंदर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

*गिरफ्तार आरोपी*
वितुल, उर्फ आदर्श दुबे पिता उमाशंकर दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बदवार गुढ़ जिला रीवा

*महत्वपूर्ण भूमिका*
थाना प्रभारी उप निरी. शैल यादव, सउनि. सुरेश साकेत, प्र आर. राकेश वर्मा, द्वारिका पटेल, रामरतन वर्मा, आरक्षक. मनोज निनामा, विपिन यादव, योगेंद्र, महिला आरक्षक. अनामिका द्विवेदी, सैनिक. काशी यादव एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा उप निरीक्षक अरविंद सिंह राठौर का भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.