गाजीपुर2सितम्बर25*जनपद स्तरीय कला-उत्सव प्रतियोगिता -2025 का आयोजन
ऐसे उत्सवों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है– जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह
गाजीपुर । लूर्द्स कान्वेट इण्टर कॉलेज गाजीपुर में जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की विविध प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया कला-उत्सव का शुभारम्भ जिलाविद्यालय निरीक्षक महोदय श्री प्रकाश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या सि0 मर्सिया ने आगन्तुकों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बतायाा कि, ” कला जीवन का आधार है। हर व्यक्ति में कोई न कोई एक विशेष कला होती है जिससे उसकी पहचान होती है। ऐसे उत्सवों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है” । ललित कला उत्सव में लूर्द्स कॉनवेन्ट इंटर कालेज गाजीपुर, सेंट मेरी पब्लिक स्कूल गाजीपुर, सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर, राजकीय बालिका इ0का0 सैदपुर, डी0ए0वी0 इ0 का0 गाजीपुर, गोविन्द इंटर कालेज सादात आदि विद्यालयों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा लूर्द्स कॉनवेन्ट को ओवर आल चैम्पियन घोषित किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती गार्गी उपाध्याय रहीं। लूर्द्स कानवेन्ट की अध्यापिका श्रीमती श्वेता राय ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिताओं में – समूह नृत्य, लूर्द्स कान्वेंट गाजीपुर, प्रथम, राजकीय बालिका इ0 कालेज सैदपुर द्वितीय, दृश्यकला(त्रिआयामी), सौम्या वर्मा , लूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर प्रथम, आयुषी प्रजापति द्वितीय, दृश्यकला (द्विआयामी) में सारा रईस प्रथम, लूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर, आकृति यादव, सेंट मेरी स्कूल गाजीपुर द्वितीय,
नाटक मे राजकीय इंटर कालेज सैदपुर , लूर्द्स कान्वेंट इंटर कालेज द्वितीय, गोविंद इंटर कालेज सादात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
, संगीत गायन (समूह) में लूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर प्रथम, सेंट जान्स इ0 कालेज द्वितीय, संगीत वादन(एकल) सेंट मेरी स्कूल प्रथम, शिल्पकला में लूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर प्रथम, कहानी वाचन में लूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर प्रथम, राजकीय बालिका इ0का0 सैदपुर, द्वितीय आदि प्रतियोगिताओं का परिणाम रहा।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*