October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर22फरवरी25*बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में दो नकलचियों को किया गया रिस्टीकेट

गाजीपुर22फरवरी25*बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में दो नकलचियों को किया गया रिस्टीकेट

गाजीपुर22फरवरी25*बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में दो नकलचियों को किया गया रिस्टीकेट
———————————————————-
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही है। शनिवार को बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए, जिन्हें तत्काल रिस्टीकेट किया गया। गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 बी.एड. कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित हुई। शनिवार को बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में पंजीकृत 1157 परीक्षार्थियों में से 1143 उपस्थित रहे, जबकि 14 अनुपस्थित थे।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखा गया है। परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रवेश से पहले पुलिस बल और पीएससी के साथ सघन तलाशी ली गई। छात्रों को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकल के किसी भी साधन का उपयोग करने की सख्त मनाही की गई थी। शनिवार को नकल करते हुए पकड़े गए दोनों परीक्षार्थीयों के खिलाफ विश्वविद्यालय के निर्देशों के तहत कार्रवाई की गई। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा कक्षों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान जो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े जा रहे हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है। आन्तरिक उड़ाका दल एवं जांच टीम में मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर (डॉ.) एस. डी. सिंह परिहार, प्रोफेसर (डॉ.) रविशंकर सिंह, प्रोफेसर (डॉ.) एस. एन. सिंह, प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार यादव, डॉ. बद्रीनाथ सिंह, डॉ. राम दुलारे, डॉ. योगेश, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. प्रतिमा सिंह और डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य शामिल थे। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का उपयोग न करें।

Taza Khabar