गाजीपुर23अगस्त24*बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन दिया
—- बांग्लादेश में आज हिंदू सुरक्षित नहीं है कट्टरपंथियों के निशाने पर शमशान तक नहीं बचे हैं मंदिरों को क्षति पहुंचाई जा रही है हिंदू रक्षा समिति और हिंदू संगठनों ने जनआक्रोश विरोध प्रदर्शन किया
गाज़ीपुर यूपी आजतक हिमांशु राय की रिपोर्ट
गाजीपुर। बांग्लादेश सहित पुरे विश्व में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उददेश्य से राजकीय होम्योपैथिक कालेज रौजा से जनआक्रोश जुलूस निकाली । यह विशेश्वरगंज ,महुआबाग, ओपियम फैक्ट्री , कचहरी स्थित सरयू पाण्डेय पार्क मे सभा में तब्दील हो गयी। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हर जिले में यह वीभत्स कुकृत्य होने की सूचना है। कट्टरपंथियों के निशाने पर शमशान तक नही बचे है ।मंदिरो को भारी क्षति पहुचाई गयी है। ऐसे दंगों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिन्दु विभाजन के समय 32 प्रतिशत से घटकर अब 8 प्रतिशत से भी कम बचे है और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार है। देश की सरकार से हर सम्भव कदम उठाने की मांग करती है। हिन्दुओं की सम्पत्ति को लूटा जा रहा है हिन्दु महिलाओं पर घिनौने अत्याचार किये जाने रहे है।
बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए । शान्ति एवं सौहार्द कायम रखने। राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम को सरयू पाण्डेय पार्क में दिया गया। इस अभियान के समर्थन में सिविल बार एसोसिएशन, अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी, श्री हंसयोग आश्रम, प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम, श्रीगुरूसंत आश्रम गुरूबाग, आर्यसमाज समिति, गायत्री शक्तिपीठ, बालदुर्गा पूजा समिति नबाबगंज, मानस समिति हनुमान मंदिर कोट, नव युवक दुर्गा पूजा समिति मारकीनगंज, संयुक्त दुर्गा पूजासमिति चीतनाथ, जिला उद्योग व्यापार मंडल आदि शामिल रहे।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-