गाजीपुर22अगस्त24*ऋषभ ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में हासिल किया रजत पदक
— ऋषभ नेशनल खेल में छत्तीसगढ़ बिहार उड़ीसा सेमीफाइनल में गोवा खिलाड़ियों को हराने में सफल रहे
गाज़ीपुर यूपी आज तक हिमांशु राय की रिपोर्ट
गाजीपुर । कानपुर में 16 से 19 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ऋषभ यादव ने रजत पदक जीता जनपद का नाम रोशन किया है। ऋषभ ने यह उपलब्धि अंडर 14 वर्ग के 180 इंच कैटेगरी के क्यूरगी इवेंट में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करते हुए हासिल किया है। औड़िहार बाजार के पास स्थित मैनपुर गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र ऋषभ बीते 3 वर्षों से गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अकादमी के प्रबन्ध निदेशक व ऋषभ के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऋषभ ने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके कारण इनका चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 14 टीम में हुआ। बताया कि ऋषभ नेशनल्स में छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा और सेमीफाइनल में गोवा के खिलाड़ी को हराने में सफल रहे। फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी के साथ 7-9, 5-2 व 10-13 का ही स्कोर बना पाए। जिसके चलते दूसरे स्थान पर रहे। अकादमी के सदस्य आलोक सिंह ने कहा कि जिले में आने पर ऋषभ यादव का भव्य सम्मान किया जाएगा।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*