गाजीपुर16अगस्त24*सावन महोत्सव धूमधाम से मना
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
गाजीपुर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ गाजीपुर द्वारा जनपद में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने गणेश भगवान के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
महिला शिक्षक संघ द्वारा मुख्य अतिथि को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सप्रेम गमला देकर दिया ।
महिला शिक्षक संघ की अध्यापिका व राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवन्त ने कजरी गाकर और ढोलक की थाप पर जमकर लुफ्त उठाया
प्राथमिक विद्यालय की छात्राओ ने मनमोहक नृत्य व गीत गाया इससे सभी ने जमकर आंनद उठाया प्रतिभागी बच्चो ।को मुख्य अतिथि डा संगीता बलवन्त ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ की ज़िला अध्यक्ष सुश्री प्रीती सिंह , महामंत्री सुप्रिया जायसवाल , गायत्री राय, गीता वर्मा ,प्रतिमा सिंह ब्लाक अध्यक्ष जमानिया, रिम्पू सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सदर उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*