February 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर13फरवरी25*सूबेदार वशिष्ठ नारायण राय का 97 वर्ष की आयु में निधन

गाजीपुर13फरवरी25*सूबेदार वशिष्ठ नारायण राय का 97 वर्ष की आयु में निधन

गाजीपुर13फरवरी25*सूबेदार वशिष्ठ नारायण राय का 97 वर्ष की आयु में निधन

वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक

गाजीपुर। जनपद के पचोखर ग्राम निवासी वशिष्ठ नारायण राय का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जन्म 1928 में हुआ था। राय साहब ने 1946 में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान भारतीय सेना में सेवा प्रारंभ की और 1975 में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए। वे 1948, 1962 एवं 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय रूप से शामिल रहे और देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे अपने पीछे एक समृद्ध और प्रतिष्ठित परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें दो पुत्र सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश राय व कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी चिकित्सालय, मुम्बई में चेस्ट स्पेशलिस्ट अवकाश प्राप्त कर्नल (डाक्टर) सत्य प्रकाश राय और दो पुत्रियाँ पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती कांता राय व श्रीमती आशा राय शामिल हैं। परिवार के प्रमुख सदस्यों में प्रोफे० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय (प्राचार्य, पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर), डॉ. सुनीता पाण्डेय (कुलसचिव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी), कर्नल राजीव कुमार राय, इंजीनियर नवीन ओझा आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं। उनका अंतिम संस्कार 14 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे गाजीपुर में संपन्न होगा। उनके निधन से क्षेत्र में गहरे शोक की लहर है। परिवार, मित्रों और स्थानीय निवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.