गाजीपुर11मई25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने वृद्धाश्रम में केक खिलाकर मनाया मातृ दिवस।
गाजीपुर से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक।
गाजीपुर। महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ के साथ मनाना पसंद किया, जो परिवार से दूर, अपना जीवन , वृद्धाश्रम छावनी लाइन मे व्यतीत कर रही थी।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम मे माताओ के साथ केक काटकर और एक दूसरे को मुंह मीठा करके उनको उपहार देकर मनाया। इसके साथ उनके साथ मिलकर पांरपरिक गीत गाया।
ये सब देखकर आश्रम की मातायें भाव विभोर हो उठी उनकी आखें अपने स्वजन को याद करके छलक उठी
महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने कहा कि ” मनुष्य को निश्चल प्रेम मॉ मे ही मिलता है, किंतु आज के लोग आधुनिकता में यह सब भूलकर अपने माँ बाप को वृद्धा आश्रम में छोड़ आते ।हैं । ”
कार्यक्रम मे गिरिजा राय. कनकलता राय.. डा ऋचा राय. रंजना राय . अर्चना राय. प्राची राय . गायत्री राय . पूनम राय. अनु राय . राधिका राय . शिल्पी. सरिता राय आदि उपस्थित रही।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):