गाजीपुर03जून24*लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान गाजीपुर में डायवर्ट किया गया यातायात, आवागमन के पूर्व जान लें रूट –
गाजीपुर से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में हुए गाजीपुर के चुनाव की मतगणना 4 जून को जंगीपुर स्थित नवीन मंडी परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर की जाएगी। इस दौरान मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का रूटमैप बनाते हुए उसे अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। इस दौरान मतगणना के दिन यातायात डायवर्ट करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ओमवीर सिंह नेबताया कि डायवर्जन के तहत हाईवे तिराहा अरसदपुर-जंगीपुर से, यादव मोड़ जंगीपुर से, तारनपुर मोड़ जंगीपुर, देवकठिया पुल के नीचे जंगीपुर के तरफ से, देवकठिया एफसीआई गोदाम जंगीपुर से, बिचैलिया तिराहा कोतवाली से व अंधऊ चेक पोस्ट कोतवाली से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नहीं जायेगा। आदेश व डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।