गाजियाबाद25मई25* में एसीपी कार्यालय की छत गिरी, दरोगा की मलबे में दबने से मौत*
गाजियाबाद। लोनी के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एसीपी कार्यालय की शनिवार देर रात तेज बारिश के चलते छत गिर गई। कार्यालय में सो रहे दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए। आज सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो घटना का पता चला। मलबे से निकालकर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया। एसीपी अंकुर विहार अजय के अनुसाररात करीब 2:30 बजे तेज बारिश के चलते उनके कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारियों को हादसे से अवगत कर दिया गया है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक