गाजियाबाद04मई24*टाटा स्टील्स के सेल्स हेड को चाकुओ से गोदकर मार डाला… मोबाइल, लेपटॉप और पर्स मिला गायब मिला
UP : गाजियाबाद में टाटा स्टील्स के सेल्स हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई । देर रात 3 बजे घर से करीब 3 KM दूर रोड किनारे लाश मिली। बॉडी पर चाकुओं के निशान हैं। मोबाइल–लैपटॉप, पर्स गायब मिला है।विनय त्यागी का एक महीने पहले कोलकाता से दिल्ली ट्रांसफर हुआ था। बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया। खेतान पब्लिक स्कूल के पास रात करीब 3:00 बजे गली में विनय त्यागी घायल अवस्था में मिले थे। उन्हें आनन-फानन में नरेंद्र मोहन अस्पताल में परिवार के लोगों ने भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। @ghaziabadpolice

More Stories
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना छाता पुलिस द्वारा गैर इदातन हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
वाराणसी 14 जनवरी 26 * पुलिस की रोकथाम के बाद भी चायनीज मंझे की चपेट
*वाराणसी 14 जनवरी 26 * क्रूज से गंगा नदी में मल मूत्र गिराने का मामला*