गाजियाबाद 25अप्रैल25पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव,गाजियाबाद में एक के बाद एक उड़ रहे वायुसेना के विमान*
गाजियाबाद। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है।इस समय भारत और पाकिस्तान के हर अगले कदम पर भारत और पाकिस्तान नहीं बल्कि विश्व की नजरें टिकी हुई हैं।इस आतंकी हमले में 26 से अधिक पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत काफी गुस्से में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नाराजगी में कह भी चुके हैं कि आतंकवादियों और इस घटना की साजिश में शामिल रहने साजिशकताओं ने जैसी कल्पना भी नहीं की होगी,उन्हें उससे भी बड़ी सजा मिलेगी।
इसी बीच दिल्ली के पास गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े बेस हिंडन एयर बेस के पास काफी ज्यादा सेंसेटिव माहौल बना हुआ है,ना केवल बेस के अंदर,बल्कि बाहर भी सुरक्षा का बेहद कड़ा माहौल है,यहां तक की हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर लगातार हवा में एयरक्राफ्ट उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद टेंशन के बीच भारतीय वायुसेवा पूरी तरह से अलर्ट पर है।खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के
More Stories
जम्मू कश्मीर26अप्रैल25: सुरक्षाबलों का एक्शन जारी
नई दिल्ली26अप्रैल25भारत गरजा तो भीगी बिल्ली बना पाकिस्तान,चूहे की तरह बिलों में घुसे हाफिज-सैफुल्लाह,फिजाओं में खौफ:धनंजय सिंह*
नई दिल्ली25अप्रैल26 इंडिगो ने उड़ानों को 10 दिनों के लिए किया रद*