खेरवाड़ा23फरवरी*खेरवाड़ा विधानसभा के विकास के सहयोग में मुख्यमंत्री जी द्वारा योगदान का आभार व्यक्त किया
राजस्थान के बजट घोषणा में विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के सेमारी को उपखण्ड कार्यालय,उप तहसील बावलवाड, खेरवाड़ा में कृषि महाविद्यालय,पाटीया में पुलिस थाना,भाणदा में पुलिस चोकी,छाणी में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने व घाटकोण ग्राम में सिंचाई परियोजना,गामदरा ग्राम में सिंचाई परियोजना, बेड़ा का नाका सिंचाई परियोजना की स्वीकृति की घोषणा करने पर मुख्य मंत्री सम्माननीय श्री अशोक जी गहलोत साहब का व विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष माननीय डाक्टर श्री दयाराम परमार साहब का विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी दोनों ब्लाक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों, जिला परिषद सदस्य श्री कालुराम मीणा, श्रीमती सविता मीणा,विजयराम कलासुआ, श्रीमती विश्लया कोठारी, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान श्रीमती पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान श्रीमती केशर देवी मीणा, उप प्रधान श्री शंकरलाल कलासुआ,क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।
सांय छः बजे खेरवाड़ा बस स्टैंड परिसर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं, ने उक्त घोषणा पर खुशी जाहिर की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की तथा मुख्य मंत्री सम्माननीय अशोक गहलोत, विधायक डॉ दयाराम परमार जिन्दाबाद के नारे लगाएं ।
इस अवसर पर पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, ब्लाक प्रवक्ता गणेश मीणा, देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर सचिव गजेन्द्र कोठारी, ब्लाक उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया लक्ष्मण भगोरा, प्रकाश कलाल, लोकेश बसेर, कोषाध्यक्ष भरत जैन, योगेश कलाल, सरपंच सुनील कुमार डामोर, पुनित अग्रवाल, महासचिव मोहनलाल औदिच्य, दिनेश मीणा, कानि्तलाल पटेल, सरपंच शारदा मीणा, पंचायत समिति सदस्य थावरचंद डामोर, मोहसिन मकरानी,उप सरपंच दिनेश मीणा,चन्दुलाल डामोर, प्रदीप भणात, सरफराज खान,किशन जोशी,किशोर भगोरा,नानसिहं गरासिया, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने टैगोर लाइब्रेरी को 227 पुस्तकें उपहार में दी*
अयोध्या14जुलाई25*वरिष्ठ पत्रकार डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को किया गया हाउस अरेस्ट
*हरियाणा 14जुलाई25*के नूंह में बल्क SMS और इंटरनेट सेवा बंद, ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट*