May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,9 अगस्त। विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि आदिवासी की पहचान काे बनाये रखने के लिए हमारी संस्कृति,

खेरवाडा,9 अगस्त। विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि आदिवासी की पहचान काे बनाये रखने के लिए हमारी संस्कृति,

आदिवासी की पहचान बनाये
रखना आवश्यक है
— डाँ परमार
खेरवाडा,9 अगस्त। विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि आदिवासी की पहचान काे बनाये रखने के लिए हमारी संस्कृति,रीति रिवाज़ काे कायम रखना आवश्यक है ।
डाँ परमार आज ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा आयाेजित विश्व आदिवासी दिवस समाराेह में मुख्य अतिथि के पद से समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा कि आदिवासी बच्चे अच्छी,उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक,राज्य प्रशासनिक,डाँक्टर,वकील,नेता बने,लेकिन आदिवासी परम्परा,संस्कृति,रीति रिवाजाे काे नहीं भूल तब ही आदिवासी की पहचान बनी रहेगी ।सडकाें पर प्रदर्शन करने तथा लाेगाें काे डरने व भयभीत करने से हमारी पहचान नही है ।
समाराेह की अध्यक्षता पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,जिला परिषद सदस्या विशल्या काेठारी समाज सेवी कमला परमार,पूर्व अधिशाषी अभियन्ता रुपसिंह खराडी,देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी,पूर्व प्रधान निरुपा मीणा थी ।
समाराेह काे रुपसिंह खराडी, कैशवलाल खराडी, पूर्व सरपंच नानालाल ने भी सम्बाेधित किया ।इससे पूर्व अतिथियाें का माला,साफा,शाँल ओडाकर स्वागत किया ।
समाराेह में दिनेश मीणा उप सरपंच,कन्हैलाल मलवात की टीम ने भजन कीर्तन व नृत्य प्रस्तुत किया ।नानालाल ने आदिवासी लाेक गीत गया,उनका सहयाेग विधायक डाँ दयाराम परमार ने भी दिया ।
समाराेह में मुख्य अतिथि डाँ परमार ने क्षेत्र के वरिष्ट आदिवासियाें का माला ,पगडी पहनाकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर ब्लाक काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार,प्रवक्ता गणेश मीणा,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया,प्रकाश कलाल,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,दिनेश मीणा,रतन लिम्बात,अब्दुल रज्जाक मकरानी,विधान सभा युवा अध्यक्ष रवि भावा़,माेहसीन,लाेकेश वसार,लक्ष्मण भगाेरा,रुपलाल दामा,लिम्बाराम गरासिया,पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामाेर,चन्दुलाल डामाेर,मुलीराम अहारी़माेहनलाल मेघवाल,बाबूलाल अहारी,मनसुखलाल डामाेर,पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी,नाथुसिंह गरासिया,नटवरलाल खराडी,हरीश खराडी,रमणलाल भगाेरा, किशाेर भगाेरा,कानि्लाल पटेल,बसन्तीलाल साेलविया,पूर्व सरपंच दयाल ,महेन्द्र सिंह ,पंचायत समिति सदस्य सदस्य,सरपंचगण,बडी संख्या में आदिवासी उपसि्थत थे ।
पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,संचालन लक्ष्मण भगाेरा ने किया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.