January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाड़ा,20अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में आकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं ।

खेरवाड़ा,20अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में आकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं ।

खेरवाड़ा,20अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में आकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं ।

विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि ग्रामीण राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में आकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं ।
डाक्टर परमार आज पंचायत समिति नयागांव की ग्राम पंचायत देमत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के पद से शिविर को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि दूर दराज में रहने वाले व्यक्ति को अपनी समस्याएं ले कर तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में न जाकर अपने गांव में आयोजित शिविर में ही अधिकारी समाधान कर देंगे । उन्होंने मुख्य मंत्री द्वारा प्रारंभ की गई मुख्य चिरंजीवी योजना का विस्तार से जानकारी दी । शिविर की अध्यक्षता शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा प्रमोद सीरवी ने की । मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, शिवराम पटेल तहसीलदार नयागांव थे । शिविर में उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग की विभिन्न चिकित्सा संबंधी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी ।इसी प्रकार से शिविर में भाग ले रहे 21 विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
शिविर में मुख्य अतिथि डॉ परमार ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंधित 50आवासीय पट्टे,28 पेन्शन पीपीओ, 12जोब कार्ड , 2 जन्म,एक मृत्यु प्रमाण पत्र,एक विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 28 शौचालय स्वीकृति पत्र वितरण किए ।इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा 85 शुद्धीकरण पत्र, 10 रास्ते के प्रकरण, 3 राजकीय आवंटन, 27 सीमा की जानकारी, 5 बंटवारा, 113 प्रतिलिपि पत्र वितरण किए । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चार महिलाओं की गोद भरावाई करवाई गई स्थानीय पंचायत द्वारा उपहार दिया गया ।यह जानकारी शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा प्रमोद सीरवी ने दी ।
शिविर में स्थानीय सरपंच रुपसिंह फनात, रमेश पारगी सरपंच पाटीया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, सहायक विकास अधिकारी नयागांव चन्दु लाल खराडी, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रकाश जैन, केशवलाल खराडी, प्रदीप खराडी सरपंच झांझरी, कालुराम मालवीया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरसिंह परमार,रणछोड़ फनात , अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

Taza Khabar