कौशाम्बी8सितम्बर25*बरसात के भरे पानी से ग्रामीणों को मिली निजात*
*ग्रामीणों को आने जाने के रास्ते में महीनों से भरा था पानी*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के ग्राम सभा मलाक भायल में महीनों से आने जाने वाले रास्ते में पानी भरा था पानी निकालने के लिए कोई रास्ता नहीं था जिस पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व अधिकारियों से पानी निकालने के लिए अपनी गुहार लगाई जिस पर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए उच्च अधिकारी ने राजस्व टीम कानून गो,रोहित अग्रहरि ,लेखपाल शिव शंकर पाल, सेक्रेटरी बुद्ध प्रकाश गौतम,ग्राम प्रधान रंजीत पटेल को पानी निकालने के लिए निर्देशित किया उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ग्राम प्रधान के साथ संबंधित अधिकारी कोखराज पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से तालाब में भरी मिट्टी को निकाल कर भरे हुए पानी को जाने का रास्ता दिया जिससे ग्रामीणों को राहत मिली वही आरसीसी रास्ते को मिट्टी डाल कर बंद कर दिया गया था जिस पर ग्राम प्रधान व पुलिस की मदद से खोलवाया गया और ग्रामीणों को आने जाने के लिए सुविधा जनक रस्ता हो जाने से ग्रामीण खुश रहे वही रास्ता साफ हो जाने से ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं भी रही कि यदि तालाब में मिट्टी न डाल कर बंद किया जाता तो शायद यह परेशानी नही होती ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।