कौशाम्बी5सितम्बर25*जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने रोड निरीक्षण कर कराया मापन का कार्य*
*कौशांबी।* जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मीनू योगेश साहू ने शुक्रवार को क्षेत्र में भ्रमण कर सड़क बनाए जाने की स्थितियों का जायजा लिया है क्षेत्रवासियों के लिए सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत वार्ड नंबर 3 ग्राम सभा शोभना, बसेढी़ और उमरपुर में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने अधिकारियों के साथ रोड का निरीक्षण कर मापन का कार्य कराया।इस दौरान जिला पंचायत जेई दीनानाथ शक्ति केंद्र संयोजक कामराज सिंह इंद्रजीत सिंह झब्बर सिंह गुलाब पासी भी उपस्थित रहें।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।