कौशाम्बी4सितम्बर24*पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में भव्य तरीके से कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*कौशांबी।**पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में भव्य रंगारंग कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य डां. प्रभु शंकर शुक्ला ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल के साथ किए। छात्राओं द्वारा मधुर ध्वनि में मां सरस्वती की वंदना स्तुति की गई।
कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ बुक दिया गया। कार्यक्रम में देश की मिट्टी को समर्पित नाटक विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें देश के राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक झलक का प्रदर्शन हुआ। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. श्वेता जयसवाल अपने संबोधन में बच्चों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम के मध्य में योग एवं चयनित छात्र/छात्राओं को पुरुष्कृत कर गौरवानवित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला द्वारा समस्त चयनित छात्र/छात्राओं पद गोपनीयता एवं कर्तव्य परायण होने की शपथ दिलायी गयी। इसी क्रम में कॉलेज क्वायर में 22 सदस्यों का चुनाव हुआ क्रमशः कक्षा 12 से तनु, शुभी, शिवानी, रिशिता, निशि, इस्मिता, अलवीना, अदीबा साक्षी, कक्षा 10 से रूपाली कक्षा 9 से सृजल, वलिया, अर्पिता, शीतल, अस्फिया, अक्सा, सना, प्राची, शिवांग कक्षा 8 से करन कक्षा 7 से तंजील एवं वैभव नियुक्त हुए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में रंगारंग के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेंद्र वर्मा एवं कार्यक्रम की संपूर्ण रूप रेखा म्यूजिक शिक्षक ध्रुव अग्रवाल जी के देख – रेख में संपन्न हुआ।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।