कौशाम्बी4अक्टूबर23*खलिहान की जमीन में हो रहा अवैध कब्जा लेखपाल कानूनगो बने उदासीन*
*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंदावा की खलिहान की दो बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से दबंग के कब्जे हो रहे हैं सरकारी जमीन का का नंबर 813 /1240 बताया जाता है जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है सरकारी जमीन के कब्जे के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो की भूमिका सवालों के घेरे में है कब्जा धारकों से अवैध वसूली कर सरकारी संपत्ति कब्जा कराए जाने का आरोप लेखपाल कानूनगो पर है कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं रुक सका है दोषी लेखपाल और कानून गो पर अभी तक अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है जिससे सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रही है आखिर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर अभी तक कार्यवाही कर सरकारी जमीन बचाने का प्रयास राजस्व लेखपाल ने क्यों नहीं किया है उसकी निष्ठा पर यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है इलाके के लोगों ने डीएम कमिश्नर का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकारी जमीन पर कब्जे को रोके जाने कब्जा करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराए जाने और सरकारी जमीन कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल और कानून गो का निलंबन कर इन पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी*
More Stories
कानपुर नगर29सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की बनी उप जिलाधिकारी छात्रा इच्छा
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।