कौशाम्बी3अगस्त24*स्नातक प्रथम वर्ष के नवागत छात्र छात्राओं का अभिमुखीकरण समारोह आयोजित*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी में 3 अगस्त को स्नातक प्रथम वर्ष के नवागत छात्र, छात्राओं का अभिमुखीकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।
ततपश्चात महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी प्रतिभा कुमारी नायनशी, कुमारी राधा बीए0 द्वितीय वर्ष द्वारा सरस्वती वंदना एवम स्वागत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने- अपने विषय के बारे जानकारी प्रदान की गई तथा उनके आगामी जीवन में आने वाली समस्याओं और उनकी रोटी-रोजगार की दिशा में मार्गदर्शन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवागत छात्र,छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए महाविद्यालय स्तर की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उहोंने अपनी बात चंद पंक्तियां कहकर समाप्त किया बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाता है शीश पत्थर की चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा की तलाश करो।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रीता दयाल असिस्टेंट प्रोफेसर प्राचीन इतिहास द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर गणित , डॉ 0 नीलम बाजपेई असिस्टेंट विज्ञान ,डॉ0 भावना केसरवानी असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान, डॉ0 रीता दयाल असिस्टेंट प्रोफेसर प्राचीन इतिहास, डॉ0 पवन कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ0 तरीत अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ0आनंद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत , डॉ0 रमेश चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य डॉ0 राम प्रताप यादव असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, डॉ0 संतोष कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान एवं डॉ0 शैलेश मालवीय असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*